Dec 18, 2025
हनीमून हत्या: 'भाई-बहन जैसे रिश्ते' का दावा कर सोनम ने मांगी जमानत, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी की मेघालय हनीमून ट्रिप के दौरान हुई रहस्यमयी हत्या के मामले में नया मोड़ आया है। मुख्य आरोपी उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने शिलांग कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल कर खुद को निर्दोष बताया है। इस बहुचर्चित केस में सोनम छह महीने से अधिक समय से जेल में बंद हैं।
सोनम के जमानत याचिका में मुख्य दावे
सोनम की याचिका में कहा गया है कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी से पूरी तरह संतुष्ट थीं। उनके और कथित प्रेमी राज कुशवाह के बीच सिर्फ भाई-बहन जैसे प्लेटॉनिक संबंध थे, जैसा कि कई गवाहों के बयानों से साबित होता है। राजा उन्हें 'दीदी' कहकर पुकारता था। शादी से पहले भी वे राजा के साथ सामान्य रूप से खरीदारी आदि पर जाती थीं। याचिका में जोर दिया गया कि सोनम को साजिश के तहत फंसाया गया है और उनके खिलाफ कोई ठोस प्रत्यक्ष सबूत नहीं हैं। केस लंबा चलने की संभावना को देखते हुए जमानत दी जानी चाहिए।
राजा के परिवार का कड़ा विरोध
जमानत याचिका की जानकारी मिलते ही राजा रघुवंशी के परिजनों में आक्रोश फैल गया। मृतक के भाई विपिन रघुवंशी ने आरोप लगाया कि सोनम के परिवारवालों की मदद के बिना शिलांग कोर्ट में याचिका दाखिल होना मुश्किल था। परिवार का कहना है कि सोनम इस हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता हैं और उन्हें किसी भी हाल में राहत नहीं मिलनी चाहिए।
कोर्ट ने क्या किया?
शिलांग कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या इस सनसनीखेज मामले में मुख्य आरोपी सोनम को जमानत मिलेगी या वे जेल में ही रहेंगी। यह केस देशभर में सुर्खियां बटोर रहा है और ट्रायल की प्रक्रिया भी जारी है।







