Feb 14, 2023
राजस्थान के ब्यावर में कुछ लोगों ने एक युवक की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी. चंद मिनटों में ही हत्याओं को अंजाम देने से इलाके में सनसनी फैल गई। हैरानी की बात यह है कि राहगीरों के देखते ही हमलावर सड़क पर सरेआम युवकों को पीटता रहा। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
नाहरपुरा गांव निवासी विजय सिंह ने बताया कि सोमवार को वह अपने 19 वर्षीय पुत्र सुरेश को लेकर बैंक गया था. इसी दौरान बेटा सुरेश कॉलेज रोड स्थित बैंक के बाहर चाय की लॉरी पर बैठकर चाय पी रहा था। बेटे की चीख पुकार सुनकर वह बैंक से बाहर आया तो देखा कि गणेशपुरा निवासी लेखराज पुत्र भगवान सिंह, लक्ष्मण व भरत सुरेश को लोहे की रॉड से पीट रहे हैं। लहूलुहान अवस्था में सुरेश बेहोश हो गया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सुरेश को इलाज के लिए राजनीतिक अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से इलाज के बाद गंभीर हालत में उसे अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एक माह पहले हुआ था झगड़ा
मृतक सुरेश के पिता विजय सिंह ने बताया कि मेले का आयोजन करीब एक माह पूर्व किया गया था। सुरेश व परिजन भी मेले में गए थे। वहां आरोपी से सुरेश का झगड़ा हो गया। उसी का बदला लेने के लिए आरोपितों ने योजना बनाकर सुरेश की हत्या कर दी।








