Loading...
अभी-अभी:

Ratlam sansad : देशभर में छा गई ये महिला सांसद, इसलिए हो रही चर्चा

image

Jun 26, 2024

भोपाल: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन पीएम मोदी ने अपनी कैबिनेट के साथ सांसद पद की शपथ ली. कैबिनेट मंत्रियों सहित मध्य प्रदेश के सभी 29 सांसदों ने भी संसद सदस्य के रूप में शपथ ली। इस बीच, रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद अनिता नागर सिंह चौहान सुर्खियों में हैं।

देखें खबर वीडियो में...

https://youtube.com/shorts/DO_ojaYqqmU?feature=share

आदिवासी पोशाक मेंपहुंची

दरअसल, रतलाम से पहली बार सांसद चुनी गईं अनिता नागर सिंह चौहान संसद में पारंपरिक आदिवासी पोशाक में शपथ लेने पहुंचीं। जनजातीय परिवेश और पारंपरिक आभूषण पहनकर शपथ ग्रहण समारोह में जब वह पहुंचे तो सभी की निगाहें रतलाम के सांसद पर थीं। वह पूरे घर में आकर्षण का केंद्र बन गईं.

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र

हालांकि, रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट आदिवासी बहुल क्षेत्र है. अनीता नागर सिंह चौहान पहली बार यहां से सांसद चुनी गई हैं. ऐसे में उन्होंने आदिवासी पोशाक में शपथ लेकर अपने क्षेत्र की संस्कृति का प्रदर्शन किया. वहीं, रतलाम लोकसभा क्षेत्र में आदिवासी महिलाएं चांदी के ऐसे ही आभूषण पहनती हैं।

राजनीतिक जीवन

अनिता चौहान मध्य प्रदेश के वन मंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी हैं। उन्होंने साल 2007 में राजनीति में कदम रखा. वह जिला पंचायत के अध्यक्ष रह चुके हैं। अनिता नागरसिंह चौहान कांग्रेस के दिग्गज नेता कांतिलाल भूरिया को रिकॉर्ड वोटों से हराकर सांसद बनी हैं।

Report By:
Author
Vikas malviya