Oct 9, 2024
भारतीय रिजर्व बैंक की 51वीं एमपीसी बैठक (आरबीआई एमपीसी मीटिंग रिजुट्स) के नतीजे आ गए हैं. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने दो दिवसीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि इस बार भी नीतिगत दर (रेपो रेट) में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी आपके लोन की ईएमआई वही रहेगी. रिजर्व बैंक ने नीतिगत दर को 6.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है. यह लगातार 10वीं बार है जब रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है.
6 में से 5 सदस्य सहमत हुए
7 अक्टूबर को शुरू हुई एमपीसी की बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में आरबीआई गवर्नर ने कहा, इस बार एमपीसी में तीन नए सदस्य शामिल हुए हैं. वैश्विक कारकों को ध्यान में रखते हुए बैठक में छह में से पांच सदस्यों ने ब्याज दरों को यथावत रखने पर सहमति जताई. नीतिगत रुख को आवास वापसी से तटस्थ कर दिया गया है. वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक संकट के बावजूद देश महंगाई पर काबू पाने में सफल रहा है. आर्थिक विकास हो रहा है. लेकिन एहतियात के तौर पर मौजूदा ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
ईएमआई पर क्या होगा असर?
आरबीआई द्वारा रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने से लोन की ईएमआई में कोई खास बदलाव नहीं होगा. एमसीएलआर पर दिए जाने वाले लोन की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होगा. बैंक रेपो रेट के आधार पर एबीआई से कर्ज लेते हैं. इसलिए इसमें बदलाव का असर ग्राहकों को मिलने वाले लोन पर पड़ता है.