Aug 22, 2020
नई दिल्ली। सुसाइड मामले में अब सीबीआई अपनी जांच में जुट चुकी है। इस बीच पता चला है कि सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने से पहले 15 जून को रिया चक्रवर्ती भी अस्पताल के मुर्दाघर पहुंची थीं। इस बता का खुलासा सुरजीत सिंह राठौर ने किया हैै। सुत्रों के मुताबिक सुरजीत वही शख्स हैं, जिनके साथ रिया चक्रवर्ती मॉर्चरी में सुशांत का अंतिम दर्शन करने गई थीं।
मुताबकि सुरजीत सिंह राठौर ने बताया है कि 'मैंने सुशांत के चेहरे से सफेद कपड़ा हटाया। उनकी गर्दन पर निशान थे। मुझे उस समय संदेह हुआ। जिस समय मैंने कपड़ा हटाया, रिया ने अपना हाथ सुशांत की सीने पर रखा और कहा 'सॉरी बाबू।' मैं फिर उन्हें बाहर ले गया क्योंकि वह रोने लगी थीं।'
सुरजीत ने यह भी बताया कि रिया का भाई शौविक चक्रवर्ती और उनकी मां भी सुशांत का शव देखना चाहते थे, लेकिन मुंबई पुलिस ने उन्हें देखने नहीं दिया। सुरजीत का दावा है कि उसने पुलिस अधिकारी से बात की और इसके बाद ही वह और रिया, सुशांत का शव देखने अंदर गए थे।