Loading...

सड़क 2 के ट्रेलर ने बनाया नया रिकॉर्ड, 80 मिलियन Dislike पार

image

Aug 14, 2020

नई दिल्ली। हाल ही में आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट स्टारर सड़क 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया। ट्रेलर ने रिलीज होते ही एक नया रिकॉर्ड बनाया है। सड़क 2 के ट्रेलर को यूट्यूब पर Dislike किया जा रहा है और अभी तक ये आंकड़ा 8 मिलियन यानी 80 लाख यूजर्स को पार कर गया है। साथ ही साथ पिछले 2 दिनों से इस फिल्म का ट्रेलर टॉप पर ट्रेंड भी कर रहा है। अब ट्रेलर को मिल रहे रिस्पांस के बीच आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म के गाने को शेयर किया है। आलिया ने सड़क 2 के गाने तुम से ही के ऑडियो वर्जन को इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसी के साथ उन्होंने गाने का पोस्टर भी शेयर किया है।  

महेश भट्ट के निर्देशन में बन रही सड़क 2 आलिया के लिए बड़ी फिल्म मानी जा रही है। इस फिल्म के जरिए आलिया ने पहली बार अपने पिता संग काम किया है लेकिन लगता है उनका ये काम नेपोटिज्म की भेंट चढ़ने वाला है। दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद दोबारा शुरू हुई नेपोटिज्म की डिबेट ने उनकी फिल्म को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है। आलिया, महेश भट्ट की बेटी हैं, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें अपना निशाना बना रहे हैं।