Jun 16, 2021
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में अकाउंट रखने वाले करोड़ों ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है एसबीआई (SBI) ने एक अलर्ट जारी कर बताया है कि 16-17 जून, 2021 की रात में करीब 2 घंटे तक इंटरनेट बैंकिंग, योनो ऐप जैसी कई सेवाएं बाधित रहेंगी।
जारी किया अलर्ट
एसबीआई ने कहा है कि ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए बैंक आज अपग्रेडेशन का काम कर रहा है। इसके चलते आज रात ग्राहक आज 2 घंटे के लिए SBI के इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
क्या कहा एसबीआई ने
एसबीआई ने ट्वीट में कहा है, '17 जून रात 00.30 से 2.30 बजे तक हम मेंटेनेंस का काम करने जा रहे हैं। इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग, योनो,योनो लाइट, यूपीआई सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी।'