Loading...
अभी-अभी:

"पहलगाम हमले का साया: कश्मीर टूरिज्म थमा, जून तक 80% बुकिंग्स कैंसिल"

image

Apr 24, 2025

"पहलगाम हमले का साया: कश्मीर टूरिज्म थमा, जून तक 80% बुकिंग्स कैंसिल"

पहलगाम हमले के बाद डर का माहौल

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पर्यटन उद्योग को गहरा झटका दिया है। बाइसारन में 26 श्रद्धालुओं की हत्या के बाद हजारों पर्यटक घाटी छोड़कर लौटने लगे हैं। श्रीनगर एयरपोर्ट पर भारी भीड़ नजर आ रही है, जिससे साफ है कि पर्यटकों में डर का माहौल बन गया है।

 80% से ज्यादा टूर पैकेज हुए कैंसिल

देशभर की ट्रैवल एजेंसियों को जून तक की बुकिंग कैंसिल कर रहे हैं। श्रीनगर के ट्रैवल ऑपरेटर के मुताबिक, अब तक करीब 80% टूर पैकेज रद्द हो चुके हैं। कई यात्रियों ने अमरनाथ यात्रा के लिए भी कराया गया रजिस्ट्रेशन फिलहाल टाल दिया है। इसकी वजह से अमरनाथ यात्रा के पंजीकरण में 25% की गिरावट देखी गई है।

सरकार की कोशिशें, एयरलाइंस को किराया न बढ़ाने का निर्देश

केंद्र सरकार ने पर्यटन क्षेत्र पर असर को कम करने के लिए कदम उठाने की बात कही है। वहीं नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइंस को निर्देश दिया है कि वे टिकटों के किराए में बढ़ोतरी न करें, जिससे वापस लौटते यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ न पड़े।

 30 हजार करोड़ के टूरिज्म सेक्टर पर खतरा

2018 में 1.6 करोड़ पर्यटकों की मेजबानी करने वाला कश्मीर, 2024 में 2.36 करोड़ के रिकॉर्ड तक पहुंचा था। इंडस्ट्री विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यही रफ्तार बनी रहती तो 2030 तक पर्यटन क्षेत्र 30 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच सकता था। लेकिन इस आतंकी हमले ने इस ग्रोथ पर ब्रेक लगा दिया है।

 स्थानीय रोजगार और इकोनॉमी को बड़ा नुकसान

कश्मीर घाटी में आने वाले लाखों पर्यटक न सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हैं, बल्कि स्थानीय लोगों की आजीविका और राज्य की इकोनॉमी में बड़ा योगदान भी देते हैं। ऐसे में यह हमला सिर्फ जान-माल का नुकसान नहीं, बल्कि कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर भी बड़ा आघात है।

Report By:
Monika