Loading...
अभी-अभी:

चाकू में धार ... प्रज्ञा ठाकुर पर शिवमोगा में दर्ज एफआईआर

image

Dec 29, 2022

कर्नाटक के शिवमोगा में दिए कथित भड़काऊ बयान पर भोपाल की भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। यह एफआईआर शिवमोगा के ही कांग्रेस नेता ने दर्ज कराई है। भोपाल सांसद ने 25 दिसंबर को यह बयान दिया था कि 'अपने घर में हथियार रखो, कुछ नहीं तो सब्जी काटने वाला चाकू तेज रखो, पता नहीं कब कैसा मौका आ जाए...।' वे शिवमोगा में आयोजित हिंदू जागरण वैदिक के दक्षिण क्षेत्र वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुई थीं। बताया जाता है कि सांसद प्रज्ञा पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। शिवमोगा जिला कांग्रेस कमेटी के एचएस सुंदरेश की शिकायत पर 28 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज की गई है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश का कहना है कि पुलिस नजरअंदाज करती है, तो हम इस मामले को कोर्ट में ले जाएंगे।

कई धाराओं में दर्ज किया गया मामला

प्रज्ञा ठाकुर के विवादित बयान को लेकर कर्नाटक पुलिस ने धारा 153ए (धर्म, जाति के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295 (जानबूझकर किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करना या उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए दुर्भावनापूर्ण कार्य करना) के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा धारा 153बी, 268, 298, 504 और 508 भी शामिल की है। केस शिवमोगा के कोटे थाने में दर्ज हुआ है। शिवमोगा एसपी जीके मिथुन कुमार के पास 26 दिसंबर को भी शिकायती आवेदन पहुंचा था। बताया जाता है कि टीएमसी के प्रवक्ता साकेत गोखले और तहसीन पूनावाला, जिनके ट्विटर बायो में उन्हें एक उद्यम पूंजीपति और राजनीतिक विश्लेषक और सलाहकार लिखा है, ने मंगलवार को ठाकुर और शिवमोग्गा सांसद जी. के. मिथुन कुमार के खिलाफ कथित रूप से 'अभद्र भाषा का प्रयोग करने की शिकायत की थी।

सांसद प्रज्ञा का वह विवादित बयान

भोपाल सांसद ने कहा था- अपने घरों में हथियार रखो। कुछ नहीं तो कम से कम सब्जियां काटने के लिए चाकू तेज रखो। पता नहीं क्या स्थिति पैदा हो जाए। अगर कोई हमारे घर में घुसपैठ करता है और हम पर हमला करता है, तो मुंहतोड़ जवाब देना हमारा अधिकार है। भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने मिशनरी सिस्टम पर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने माता-पिता को अपने बच्चों को मिशनरी संस्थानों में नहीं पढ़ाने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि ऐसा करके आप अपने लिए वृद्धाश्रमों के दरवाजा ही खोलेंगे। ऐसा करके मिशनरी संस्थानों में बच्चों को पढ़ाकर बच्चे आपके और आपकी संस्कृति के नहीं रहेंगे। बच्चे वृद्धाश्रमों की संस्कृति में पलेंगे-बढ़ेंगे और स्वार्थी बन जाएंगे। अपने घर में पूजा कीजिए अपने धर्म शास्त्रों के बारे में पढ़िए। इससे पहले मप्र की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर भी हथियार को लेकर बयान दे चुकी हैं। मंत्री उषा ने 24 दिसंबर को भोपाल में कहा था, शस्त्र लाइसेंस लेना जरूरी है। हम कुर्सी टेबल लेते हैं, लेकिन शस्त्र लाइसेंस क्यों नहीं लेते? लेकिन जो भी लाइसेंस लेगा, वो शस्त्र का गलत इस्तेमाल नहीं करेगा।

यह भी कहा था......

बताया जाता है कि प्रज्ञा शिवमोगा में एक कार्यकर्ता के घर पहुंची थीं। यहां उन्होंने फेसबुक लाइव कर कहा था- आज दक्षिण कर्नाटक के शिवमोगा में हर्षा हिंदू के घर पर आई हूं। हर्षा को 28 फरवरी को PFI के कार्यकर्ताओं ने तलवारों से काट दिया। सड़क पर हर्षा तड़प रहा था, लेकिन उस योद्धा ने हार नहीं मानी। उसने पूरे कर्नाटक और पूरे देश को जगा दिया और PFI पर बैन लगा । आज हिंदू जागरण मंच के कार्यक्रम में मैंने दक्षिण भारत में मुगलों से लड़ने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी। ये स्वतंत्रता के बाद की स्थिति है।