Loading...
अभी-अभी:

किडनैप Ship में घुसे मार्कोस कमांडोजारी ,समुद्री लुटेरों को जहाज छोड़ने की चेतावनी

image

Jan 5, 2024

सोमालिया कोस्ट के पास हाइजैक हुए एमवी लीला नॉरफॉक जहाज  के पास भारतीय नौसेना का आईएनएस चेन्नई पहुंच गया है. नौसेना ने हेलीकॉप्टर उतार समुद्री लुटेरों को चेतावनी देते हुए नॉरफॉक को छोड़ने को कहा है.  सेना अधिकारियों के हवाले से बताया कि एमवी लीला नॉरफॉक जहाज पर मौजूद सभी क्रू मेंबर सुरक्षित हैं. मरिन कमांडो ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है. कमांडो जहाज पर उतर चुके हैं. हाइजैक हुए जहाज पर 15 भारतीय मौजूद हैं.