Loading...
अभी-अभी:

राफेल की ऊंची उड़ान से अब गगनयान की ओर बढ़ीं शिवांगी सिंह, ऑपरेशन सिंदूर में फिर किया देश को गौरवान्वित

image

May 9, 2025

राफेल की ऊंची उड़ान से अब गगनयान की ओर बढ़ीं शिवांगी सिंह, ऑपरेशन सिंदूर में फिर किया देश को गौरवान्वित

"सपनों की उड़ान तब हकीकत बनती है, जब हौसले बुलंद हों" — ये पंक्तियाँ पूरी तरह फिट बैठती हैं भारत की पहली और इकलौती महिला राफेल फाइटर पायलट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह पर, जो हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक में एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं।

ऑपरेशन सिंदूर में गरजा राफेल, शिवांगी बनीं गौरव की प्रतीक

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस मिशन में अत्याधुनिक राफेल फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया गया, जिन्होंने दुश्मन के ठिकानों को सटीक निशाने पर ध्वस्त किया। इस ऑपरेशन में शामिल थीं लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह — भारत की एकमात्र महिला पायलट जो राफेल उड़ाती हैं।

दिल्ली के म्यूजियम से राफेल तक का सफर

शिवांगी सिंह की उड़ान का सपना एयर फोर्स म्यूजियम, नई दिल्ली से शुरू हुआ था। बचपन में वहां पहली बार विमानों को देखकर उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें फाइटर पायलट बनना है।

2017 में वायुसेना जॉइन की, 2020 में बनीं राफेल पायलट

शिवांगी ने 2017 में भारतीय वायुसेना जॉइन की। वे महिला फाइटर पायलट्स के दूसरे बैच की हिस्सा थीं। कड़ी ट्रेनिंग और सिलेक्शन प्रक्रिया के बाद 2020 में उन्हें राफेल उड़ाने का मौका मिला। इससे पहले वे मिग-21 बाइसन जैसे चुनौतीपूर्ण फाइटर जेट भी उड़ा चुकी थीं।

 डर को हराकर पहली सोलो उड़ान बनी यादगार

एक इंटरव्यू में शिवांगी ने बताया कि मिग-21 उड़ाने के समय उन्हें डर और घबराहट महसूस होती थी, लेकिन जब उन्होंने पहली बार अकेले उड़ान भरी, तो वो पल उनके लिए बेहद रोमांचक और अविस्मरणीय बन गया।

 फ्रांस में ली सिम्युलेटर ट्रेनिंग

राफेल उड़ाने से पहले उन्होंने फ्रांसीसी प्रशिक्षकों के साथ सिम्युलेटर ट्रेनिंग ली — एक ऐसी ट्रेनिंग जिसमें कंप्यूटर पर असली युद्ध जैसी स्थिति बनाकर पायलट को तैयार किया जाता है।

 

  मां से मिली प्रेरणा, अब गगनयान मिशन की ओर नजर

शिवांगी बताती हैं कि उनकी मां ही उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। उन्होंने हमेशा शिवांगी को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। अब शिवांगी ने भारत के पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन 'गगनयान' का हिस्सा बनने के लिए आवेदन किया है।

 

देश की हर बेटी के लिए मिसाल बनीं शिवांगी

शिवांगी सिंह सिर्फ एक पायलट नहीं, बल्कि हर उस बेटी की प्रेरणा हैं जो उड़ना चाहती है। उन्होंने साबित कर दिया कि "जहां चाह होती है, वहां राह बन ही जाती है।"

 

 

Report By:
Monika