Loading...
अभी-अभी:

सोशल मीडिया पर छाया रॉबिनहुड पांडे ठेठ अंदाज, लॉकडाउन तोड़ने वालों को दे रहे नसीहत

image

Apr 20, 2020

हर जगह पुलिस लोगों को जागरूक करने के अनोखे तरीके निकाल रही है, ऐसे में एक दारोगा साहब का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो ठेठ अंदाज में लोगों को समझ रहे हैं। दारोगा की वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल है, जिसे काफी सराहा जा रहा है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं एमपी पुलिस के दारोगा भागवत प्रसाद पाण्डेय की जो लॉकडाउन में बाहर निकले लोगों। को बड़े ही मजाकिया अंदाज में सबक दिखा रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते गईं इनका अनूठा अंदाज।

 

भागवत प्रसाद पांडे का अलहदा अंदाज

मध्य प्रदेश के सीधी में पदस्थ यातायात प्रभारी ट्रैफिक (सूबेदार) भागवत प्रसाद पांडे का अलहदा अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए ट्रैफिक सूबेदार पुलिसिया रौब नहीं दिखाते, बल्कि ठेठ देसी अंदाज में उन्हें समझाते हैं। फेसबुक लाइव के जरिए वे लोगों को शहर का हाल भी बताते हैं और कहते हैं कि पुलिस आपका हर तरह से सहयोग करेगी, आप केवल घर के अंदर बने रहें।

 

हरकतों से बाज नहीं आ रहे लॉकडाउन तोड़ने वाले

दरअसल, लॉकडाउन के बावजूद कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते और बेवजह सड़कों पर निकल आते हैं। ऐसे ही लोगों को अपने तरीके से सबक सिखाने का इनका तरीका सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। वायरल वीडियो में लॉकडाउन के दौरान सूबेदार भागवत प्रसाद सीधी की खाली सड़कों पर पेट्रोलिंग के लिए निकलते हैं। जो भी व्यक्ति सड़क पर दिखता है, उसे बड़े प्यार से कहते है "आओ यार बातें कर लो चार "। अगर सामने वाले का कारण वाजिब लगता है, तब तो ‘जल्दी काम खत्म करो, मास्क पहनो और घर जाओ’कहकर छोड़ देते हैं। अगर कोई बहानेबाजी करने लगे तो लाठी-डंडे से पिटाई नहीं करते, बल्कि अपनी ठेठ बोली में कायदे-कानून सिखाते हैं।

 

सोशल मीडिया में काफी चर्चित

सूबेदार पांडे बाकायदा फेसबुक के ज़रिए घर बैठी जनता को सड़कों का हाल और लॉकडाउन तोड़ने वालों का हाल, दोनों का ही लाइव प्रासरण दे रहे हैं। कहीं मनचले लड़के दिखते हैं तो उन्हें उठक-बैठक भी करवा देते हैं, लेकिन इसी दौरान जरूरतमंद लोगों को मास्क भी बांटते चलते हैं। अगर बीच में किसी का फोन आ जाए, तब उसकी दिक्कत सुनते हैं और उसका हल भी बताते हैं। लोगों से लगातार फेसबुक लाइव में अपील करते हैं- ‘आप घर पर बैठो। मैं बाहर हूं न, सारे शहर का हाल आपको लाइव पर दिखा रहा हूं। आप घर बैठें- सुरक्षित रहें.’।