Apr 20, 2020
अयोध्या: अयोध्या मामले में बाबरी मस्जिद पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने तबलीगी जमात पर देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के लिए मरकज में शामिल लोगों को सबसे बड़ा दोषी करार दिया है। इकबाल अंसारी ने कहा कि कोरोना किसी जाति, मजहब को देखकर संक्रमित नहीं कर रहा है। ऐसे में जमात के लोगों को देश के लिए सोचना चाहिए था। जमात के लोगों ने जो किया वह देशद्रोह है।
रविवार को तबलीगी जमात को निशाने पर लेते हुए इकबाल अंसारी ने कहा कि, ''इन लोगों को सरकार ने पहले ही चेतावनी दी थी कि भीड़ इकट्ठा न करें। इसके बाद भी तबलीगी जमात के लोगों ने भीड़ को जमा किया और उसके बाद पूरे देश में कोरोना वायरस को फैलाया।''
मोदी सरकार और योगी सरकार की तारीफ
देशभर में छिपे इस संगठन से संबंधित लोगों की तलाश के बीच इकबाल अंसारी ने आरोप लगाया कि सरकार ने जमात के लोगों को उपचार के लिए बुलाया था, किन्तु ये लोग सामने नहीं आए और दूसरे लोगों को संक्रमित किया। इन लोगों ने ही देश में कोरोना संक्रमण को फैलाया है। उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात पर देशद्रोह का केस दर्ज किया जाना चाहिए। कोरोना से लड़ाई में मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की इकबाल अंसारी ने तारीफ की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ सरकार ने पूरी जान लगा रखी है। कोरोना देश से जल्द ही ख़त्म होगा, बस जनता सरकार के निर्देशों का पालन करे।