Loading...
अभी-अभी:

सोनम रघुवंशी केस : दो सहेलियों की गवाही से हत्याकांड में नया मोड़, कोर्ट में खोले कई राज

image

Dec 12, 2025

सोनम रघुवंशी केस : दो सहेलियों की गवाही से हत्याकांड में नया मोड़, कोर्ट में खोले कई राज

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान हुई हत्या के मामले में शिलांग कोर्ट में गुरुवार को अहम सुनवाई हुई। सोनम रघुवंशी की दो करीबी सहेलियां दीपांशी और प्रियांशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाह के रूप में पेश हुईं। दोनों ने सोनम के व्यवहार, राजा से रिश्ते और शादी से पहले की कई बातें कोर्ट के सामने रखीं, जिससे केस में नया मोड़ आ गया है।

सहेलियों ने कोर्ट में क्या कहा?

दीपांशी ने सबसे पहले सोनम और राजा रघुवंशी की पहचान की। इसके बाद कोर्ट ने सोनम के स्वभाव, शादी से पहले उसके रिश्तों और राजा से मुलाकातों को लेकर विस्तार से सवाल किए। दीपांशी ने कई ऐसी बातें बताईं जो सोनम ने सिर्फ अपनी सहेलियों से ही शेयर की थीं। प्रियांशी का बयान अगली तारीख में होगा।

दोनों सहेलियां सोनम के भाई की फैक्ट्री में काम करती हैं

दीपांशी और प्रियांशी सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी की इंदौर स्थित फैक्ट्री में कंप्यूटर ऑपरेटर हैं। दोनों लंबे समय से सोनम की करीबी दोस्त हैं। सरकारी वकील ने इन्हें गवाह बनाने की मांग की थी, क्योंकि इन्हें सोनम की निजी जिंदगी की कई अहम बातें पता थीं।

पहले नहीं आईं शिलांग, फिर ई-कोर्ट से हुई पेशी

कोर्ट ने दोनों को शिलांग बुलाया था, लेकिन वे नहीं पहुंचीं। इसके बाद दूसरा नोटिस जारी कर इंदौर जिला कोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने को कहा गया। गुरुवार को दोनों अपने वकीलों के साथ इंदौर कोर्ट में मौजूद रहीं और शिलांग कोर्ट के सामने बयान दिए।

हनीमून पर प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या!

11 मई 2024 को राजा और सोनम की शादी हुई थी। 20 मई को दोनों मेघालय हनीमून पर गए। 24 मई से संपर्क टूट गया। 2 जून को राजा का शव खाई में मिला। पुलिस के अनुसार सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। सोनम सहित 8 आरोपी गिरफ्तार हुए, जिनमें से 3 को जमानत मिल चुकी है।

Report By:
Monika