Sep 4, 2021
देशभर में आज शिक्षक दिवस का पर्व मनाया जा रहा है। यह पर्व हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है और इस मौके पर शिक्षकों का आशीर्वाद लिया जाता है। अब आज शिक्षक दिवस के दिन PM मोदी समेत तमाम राजनीतिक हस्तियों ने देशवासियों को बधाई दी है। इसी के साथ सभी ने भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर उन्हें याद भी किया है।
https://twitter.com/narendramodi/status/1434339125985902601
PM मोदी ने इस मौके पर एक ट्वीट कर कहा है, ''शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक बिरादरी को शुभकामनाएं, युवाओं के बौद्धिक विकास में अध्यापकों में अहम भूमिका होती है। यह सराहनीय है कि कैसे कोरोना संकट में भी टीचर्स द्वारा बनाया गया शिक्षा का सफर जारी रहा। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि, मैं डॉ. एस राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनकी विशिष्ट विद्वता और हमारे देश के लिए उनके योगदान को भी याद करता हूं।''
वहीँ उनके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा है, ''भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद, 'भारत रत्न' डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। आपके राष्ट्रवादी विचारों का प्रखर आलोक, शिक्षित, समर्थ और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु हम सभी को सतत प्रेरित करता रहेगा।'
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1434328907528896512
इसी के साथ ग्रह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा है- 'महान दार्शनिक व उत्कृष्ट शिक्षक भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें स्मरण कर नमन करता हूँ। शिक्षक दिवस पर शिक्षा के प्रकाश से छात्रों का जीवन संवार कर राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान देने वाले हमारे परिश्रमी शिक्षकों को सलाम करता हूँ।' बता दें कि स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर, 1888 को हुआ था और उन्होंने अपने ज्ञान से कई युवाओं का मार्गदर्शन किया।
https://twitter.com/AmitShah/status/1434341400796037121