Loading...
अभी-अभी:

लखनऊ मेट्रो को पांच साल पूरे: 2017 में चली थी पहली मेट्रो, यात्रियों की मनपसंद सवारी

image

Sep 5, 2022

आज प्रदेश में पांचवा UPMRC मेट्रो दिवस मनाया जा रहा है। आज ही के दिन यूपी में मेट्रो का पहला संचालन लखनऊ से शुरू हुआ था। लखनऊ के साथ साथ कानपुर और आगरा में भी मेट्रो दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर सभी मेट्रो स्टेशन को जगमग लाइटों से सजाया जाएगा। आज के ही दिन राजधानी लखनऊ भी मेट्रोपोलिटन सिटीज में शामिल हो गया था। लखनऊ मेट्रो की पांचवी सालगिरह मेट्रो रेल कारपोरेशन पांच सितंबर को धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहा है।   

2017 में चली थी पहली मेट्रो

उत्तर प्रदेश में आज ही के दिन 2017 में पहली मेट्रो दौड़ी थी। UPMRC की पहली मेट्रो का शुभारंभ राजधानी लखनऊ में हुआ था। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ही मेट्रो को हरी झंडी दिखाई थी। इस साल उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन अपना पांचवा मेट्रो दिवस मनाने जा रहा है। पहली मेट्रो सिर्फ लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से लेकर चारबाग रेलवे स्टेशन तक रफ्तार भरी थी। हालांकि 8 मार्च 2019 को मेट्रो चारबाग से मुंशीपुलिया तक का सफर तय करने लगी। बता दें कि सरकार की ओर से मेट्रो के अगले फेज के निर्माण के लिए कवायद शुरू हो गई है। सीएम योगी ने मेट्रो कार्य के अगले चरण का डेवलपमेंट प्लान अधिकारियों से मांगा है। 

यात्रियों की मनपसंद सवारी

बीते पांच सालों में लखनऊ मेट्रो शहरवासियों की पसंदीदा सवारी बन गई है। लोग अन्य साधनों को छोड़कर मेट्रो से सफर करते हैं। यही वजह है कि हर रोज 60 से 70 हजार शहर वासी रोजाना मेट्रो से ट्रैवल कर रहे हैं। घर से दफ्तर जाने वाले लोगों ने समय के साथ ही पैसे की बचत के लिए अपने सफर का साथी मेट्रो को चुना। स्कूल, कॉलेज या कोचिंग जाने वाले छात्र भी मेट्रो ट्रैवल ही पसंद करते हैं। यही नहीं पर्यटकों के लिए भी मेट्रो का सफर ज्यादा सुविधाजनक साबित हुआ है।