Sep 5, 2022
लखनऊ के हजरतगंज स्थित फाइव स्टार होटल लेवाना सूट्स में आज सुबह भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत दर्ज कराई जा चुकी है, वहीं 9 लोगों के घायल होने की खबर सामने आयी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी ने मामले को संज्ञान में लिया है। उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए। इसके बाद होटल के मैनेजर को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही होटल के मालिक रोहित अग्रवाल और उसके पार्टनर की तलाश जारी है।
क्या है पूरा मामला?
आज सुबह करीब 7:30 बजे लखनऊ के पांच सितारा होटल लेवाना सूट्स में भयानक आग लग गई। इस आग को बुझाने के लिए 15 फायर ब्रिगेड बुलाई गईं। जब आग लगी तब लोग अपने कमरों में ही थे। धुआं देख कर लोगों में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। आग के कारण निकल रहे धुएं के गुबार के कारण बचाव कार्य में कई मुश्किलें सामने आयीं। बता दें कि पूरी बिल्डिंग कांच की होने के कारण पानी अंदर नहीं पहुंच पा रहा था। इसके चलते दमकल विभाग को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
इस दुर्घटना में अब तक चार लोगों के मरने की जानकारी सामने आ चुकी है, वहीं 9 लोग घायल हैं। घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।
LDA ने भेजा था नोटिस
बता दें कि लेवाना सूट्स को LDA पहले तीन बार नोटिस भेज चुका था। इसमें सुरक्षा में लापरवाही की बात कही गई थी। इसके बाद भी होटल की तरफ से मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया। फिलहाल जिला प्रशासन ने होटल को सील कर जांच शुरु कर दी है। इस मामले में लखनऊ मंडल की मंडलायुक्त रोशन जैकब और पुलिस कमिश्नर एसपी शिरोडकर को जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट शासन को देने का आदेश दिया गया है।
जांच के निर्देश
इस घटना में हुई मौत के बाद से प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फायर डिपार्टमेंट को शहर के सभी होटल और अस्पतालों की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर सुरक्षा में जरा भी कोताही मिली तो होटल और अस्पतालों को बंद कर दिया जाएगा। मामले में उच्च स्तरीय जांच बैठाकर रिपोर्ट मांगी गई है और साथ ही पूरे राज्य में एडवाइजरी जारी की गई है। इसके अनुसार सभी होटलों और अस्पतालों के NoC और इमरजेंसी एग्जिट की जांच होगी। लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।