Aug 28, 2020
अमेरिका। कोरोना वायरस महामारी से इस वक्त दुनिया के तमाम देश जूझ रहे हैं। इसी बीच अमेरिका के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस की वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण पर है। जल्द ही इसका उत्पादन भी शुरू कर दिया जाएगा।
कोरोना की तीन वैक्सीन ट्रायल के अंतिम चरण में..
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन नेशनल कंवेंशन में कहा कि कोरोना वायरस की तीन वैक्सीन ट्रायल के अंतिम चरण पर हैं। हमारे पास इस वर्ष एक सुरक्षित और असरदार टीका होगा। एक साथ, हम वायरस को समाप्त कर देंगे। बहुत जल्द इनका उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। वर्ल्डोमीटर के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद 60 लाख 46 हजार 634 हो गयी है। जिनमें 2,513,898 सक्रीय केस हैं और 3,347,940 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं, कोरोना वायरस की वजह से 184796 मरीजों की मौत हो गयी है।
भारत में 33 लाख से अधिक कोरोना वायरस के मामले...
बता दें कि पूरी दुनिया में अमेरिका के बाद कोरोना महामारी से प्रभावित ब्राज़ील है। वहीं, इसके बाद तीसरे स्थान पर भारत है। ब्राजील में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद 37 लाख 64 हजार से अधिक पहुंच गई है। वहीं भारत में भी 33 लाख से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। इसी के साथ भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाया हुआ है।