Feb 18, 2023
राजिम : महाशिवरात्रि के पवन पर्व पर राजिम में आस्था का जन सैलाब उमड़ा है। त्रिवेणी संगम पर राम कालीन भगवान कुलेश्वरनाथ व, राजीवलोचन के मंदिर में सुबह 4 बजे से भक्तों की भारी भीड़ लगी है। कहा जाता है जब श्रीराम को वनवास हुआ था, तब छत्तीसगढ़ के राजिम त्रिवेणी संगम पर भगवन राम के द्वारा कुलेश्वरनाथ के शिवलिंग का निर्माण कर स्थापना किया गया था।
बाबा कुलेश्वरनाथ मंदिर में आज भी महाशिवरात्रि मनाने की परम्परा आदि काल से चली आ रही हैं। लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहाँ पहुंचते है। महशिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालु राजिम के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाकर भगवन कुलेश्वर महादेव के दर्शन करते है।