Oct 18, 2018
धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में दुर्गा नवमीं का उत्सव बड़ी श्रद्धा भाव से मनाया जा रहा है नवरात्रि में चल रही माता की आराधना को आज भक्त विशेष पूजा अर्चना कर माता की विदाई की तैयारी करेंगे दुर्गा नवमी पर शहर के दुर्गा पंडालों और मंदिरों में हवन किए जा रहे हैं।
बता दें कि साथ ही माता के प्रसाद के रूप में भंडारे की भी तैयारी चल रही है आज दुर्गा नवमी पर मां की पूजा अर्चना का विशेष महत्व होता है दुर्गा मंदिर महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है और हर कोई दुर्गा नवमी पर माता की श्रद्धा भाव से पूजा कर रहा है भक्त माता की विदाई से पहले विशेष पूजा-अर्चना कर हवन करेंगे बाद में प्रसाद के रूप में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।







