Jun 29, 2022
लक्सर क्षेत्र के दरगाहपुर गांव की विधवा ने एसडीएम से मुलाकात की बताया कि उनके पति व बेटे की दुर्घटना में मौत के बाद से उनके पास आजीविका का कोई साधन नहीं है।उन्होंने घर बनवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का अनुदान दिलाने की मांग उप जिलाधिकारी से की।
आपको बता दे दरगाहपुर की संतोष अपनी दो बेटियों संग लक्सर तहसील मुख्यालय पहुंची।और उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल से मिली।उसने उप जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर बताया कि उसके दो बेटी व एक बेटा थे।दो साल पहले वह पति की बाइक पर बैठकर बेटे को डॉक्टर के पास ले जाने लक्सर आ रही थी।रास्ते में हुई दुर्घटना में उसके पति व बेटे की मौत हो गई थी। जबकि उसे भी गंभीर चोटें आई थी।इलाज के बाद उसकी जान बच गई थी।बताया कि पति की मौत के बाद से उनके परिवार के पास आजीविका का कोई साधन नहीं है।कहा कि दुर्घटना के समय तत्कालीन विधायक ने सीएम से एक लाख की आर्थिक मदद दिलाने की घोषणा की थी।पर पैसा आज तक नहीं मिला। 2020 में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था।साथ ही बताया की ग्राम प्रधान ने सौचालय के नाम से आई धनराशि भी खुद की रख ली विओ भी नही मिली आवास का आवेदन ऑनलाइन स्वीकृत भी हो गया था। पर अनुदान अभी तक खाते में नहीं आया है। बताया कि पति पर एक बैंक का तीस हजार कर्ज था।बैंक वसूली के नोटिस भेज रहा है। उन्होंने उप जिलाधिकारी से आवास अनुदान दिलाने के साथ ही बेटियों की शादी के लिए भी मदद मुहैया कराने की मांग की।उप जिलाधिकारी ने मदद का भरोसा दिया।