Loading...
अभी-अभी:

सहायक परियोजना समन्वयक को 20 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया

image

Jun 29, 2022

जिला शिक्षा केंद्र सतना के कार्यालय में बुधवार को रीवा से आई लोकायुक्त की टीम ने सहायक परियोजना समन्वयक (वित्त) मनीष प्रजापति को 20 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सहायक परियोजना समन्वयक ने  सोहावल जनपद शिक्षा केंद्र के बीएसी से हास्टल भवन के मेंटीनेंस के लिए स्वीकृत राशि जारी करने के एवज में 25 हजार की रिश्वत मांगी थी। आरोपी 5 हजार रुपए पहले ही ले चुका था। शेष 20 हजार की रिश्वत लेते वक्त रंगे हाथ पकड़ा गया।
 जिला शिक्षा क्रेंद में रीवा लोकायुक्त पुलिस का छापा पड़ा जहा  जिला शिक्षा क्रेंद में पदस्त सहायक परियोजना समन्वय वित्त रंगेहाथ गिरफ्तार  हुए ।लोकायुक्त पुलिस ने इन्हें ,20हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार,  किया है । दरअसल   मनीष प्रजापति  जिला कोषालय में सहायक ट्रेजरी ऑफीसर है 2019 में प्रतिनियुक्त कराकर जिला शिक्षा क्रेंद में  सहायक परियोजना समन्वयक वित्त का प्रभारी बने। इन्होंने , सर्व शिक्षा अभियान के तहत बने छात्रावास में मरम्मत के लिए हुए  निर्माण कार्य  का बिल भुगतान करने के एवज में 25 हजार  कमीशन की मांग की थी। मार्च माह से भुगतान नही कर रहे थे।  जनशिक्षक उमेश त्रिवेदी जो जवाहर नगर बालक छात्रावास  अधीक्षक है लगातार मिन्नत की इसके बावजूद भुगतान नही हुआ। 5 हजार पहले लिया जा चुका था और आज 20 हजार की रकम दी गई और मनीष मनीष प्रजापति लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गए ।छात्रावास अधीक्षक   उमेश त्रिवेदी ने इस बात की  सिकायत लोकायुक्त से की थी ।सिकायत कर्ता 30 को रिटायरमेंट होना है ऐसे में  आखिरी दिन  उनकी सिकायत पर समय रहते रिश्वतखोर अधिकारी की पोल खुली। लोकायुक्त पुलिस ने  भष्ट्राचार निवारक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है जांच जारी है।
बाइट उमेश त्रिवेदी शिकायतकर्ता