Jun 6, 2023
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री धामी को सलाह देते हुए कहा है की उन्हें इस ट्रैफिक की मानिटरिंग करनी चाहिए जिससे प्रदेश में आने वाले पर्यटक और आम लोग भी परेशान ना हो।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को ऋषिकेश क्षेत्र के ट्रैफिक का सामना करना पड़ा तब उन्होंने एक बाइक सवार से लिफ्ट मांग कर अपना समय बचाया। तीर्थक्षेत्र ऋषिकेश का ट्रैफिक इस कदर है की पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला करीबन डेढ़ घंटे तक वही फंसा रहा। जब हरीश रावत को ज़्यादा देर हुई तब उन्होंने एक बाइक सवार से लिफ्ट मांगी और एक कार्यक्रम में बाइक से पहुंचे। इस मौके को देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को एक सलाह दी है। उन्होंने कहा की जिस तरह से ऋषिकेश क्षेत्र में जाम ही जाम है यह चारधाम की यात्रा व्यवस्था में एक बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह लगाता है। उन्होंने यहाँ भी कहा की इस दौरान उन्हें पुलिस प्रशासन की व्यवस्था फ़ैल नज़र आई ,सरकार को जनता की परेशानी समझनी पड़ेगी। इससे यह पता चलता है की जनता को ऐसी परेशानी हर रोज़ होती होगी।