Mar 17, 2023
मसूरी से देहरादून आ रही उत्तराखंड रोडवेज की बस के ब्रेक फेल हो गए...बस ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ढलान होने के बावजूद पहले तो बस की स्पीड को कंट्रोल किया, फिर बस को दीवार पर टकरा दिया.... जिस से हादसा होने से रोका गया और 35 सवारियों की जान बचाई गई...ड्राइवर के अनुसार, रोडवेज की बस जब बस अड्डे से निकली तो ब्रेक लग रहे थे, मेसानीकलाज बस अड्डे से करीब 300 मीटर आगे जाकर ब्रेक फेल हो गए....
मसूरी में उत्तराखंड परिवहन विभाग की रोडवेज बस के ब्रेक फेल हो गए वह बस चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। उत्तराखंड परिवहन विभाग की बस के मसूरी से देहरादून जाते हुए मसूरी गर्ल्स स्कूल के पास अचानक ब्रेक फेल हो गए ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सामने की पहाड़ी से टकरा दिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
बस में बैठे 35 सवारी बाल-बाल बच गई वही टक्कर लगने के बाद कुछ सवारियों के हल्की चोट आई है ।बताया जा रहा है कि सुबह के समय मसूरी से देहरादून की ओर परिवहन विभाग की बस द्वारा सवारी लेकर मसूरी से देहरादून के जैसे निकला की कुछ दूरी बाद बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए जिसके बाद चालक के सूझबूझ दिखाते हुए सामने की पहाड़ी में टकरा दिया और 35 लोगों की जान को बचा दिया।
बस चालक और कंडक्टर ने बताया कि मसूरी से देहरादून की ओर चली कि कुछ दूर बाद बस के ब्रेक फेल हो गए। चालक ने बस को दीवार सामने दीवार से टक्कर मार दी जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। चश्मदीद अनिल सिंह ने बताया कि चालक दूर से ही लगातार होरन बजा रहा था जिससे उनको महसूस हुआ कि कुछ गड़बड़ है और देखते ही देखते चालक द्वारा बस को सामने की दीवार से टक्कर मार दी। जिससे बस में बैठे सवारी में चीख-पुकार मच गई वहीं कुछ सवारियों को हल्की चोट भी आई। उन्होंने कहा कि अगर बस चालक एक मोड़ आगे बस को ले जाता तो शायद एक बड़ा हादसा हो जाता।