Mar 17, 2023
अंबेडकर नगर में चिटफंड कंपनियों से पीड़ित लोगों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा... उन्होंने शासन द्वारा नियुक्त सक्षम अधिकारी सहायक सक्षम अधिकारी के कार्यालय पर पद पट्टिका लगाने की मांग की है... उन्होंने अभिकर्ताओं के खिलाफ झूठे दर्ज मामले वापस लेने की मांग की है... उन्होंने कहा कि धोखेबाज चिटफंड कंपनियों के लुभावने स्कीमों में आकर लोग ठगी के शिकार हुए हैं...
अंबेडकरनगर विभिन्न चिटफंड कंपनियों से पीड़ित जमाकर्ताओं और अभिकर्ताओं के संघ ने मिशन भुगतान भारत यात्रा के बैनर तले मंगलवार को ADM अकबरपुर को ज्ञापन सौंप कर जिलाधिकारी से जिले में बड्स और यूपी PID Act 2016 की अनुपालना कराने हेतु शासन द्वारा नियुक्त सक्षम अधिकारी सहायक सक्षम अधिकारी और विशेष न्यायालय बड्स एक्ट 2019 की पद पट्टिका उनके कार्यालय पर प्रदर्शित कराएं ताकि ठगी पीड़ित सरलता पूर्वक अपने भुगतान के दावे शासन के समक्ष प्रस्तुत कर अपना भुगतान 180 कार्य दिवस में प्राप्त कर सके। अभीकर्ताओं के खिलाफ झूठे दर्ज मुकदमे वापस ले और ठगी कंपनी एवं सोसाइटी के विरुद्ध बड्स एक्ट 2019 के तहत ठगी और धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज कर जेल भेजकर सजा दिलाएं।
UP PID एक्ट 2016 की अनुपालन कराने की मांग प्रशासन से
अंबेडकरनगर मे विभिन्न चिटफंड कंपनियों से पीड़ित जमाकर्ताओं व अभिकर्ताओं के संघ ने मिशन भुगतान भारत यात्रा के बैनर तले भारतीय किसान यूनियन के एक पंचायत में SDM अकबरपुर को ज्ञापन सौंपा । कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष आयोजित पंचायत में जिलाधिकारी से जिले में बड्स और यूपी PID Act 2016 के अनुपालन कराने की मांग चिटफंड कंपनियों द्वारा हुए ठगी के शिकार पीड़ितो द्वारा किया गया ।
किसान यूनियन के पंचायत में नेताओं ने मांग किया कि अभिकर्ताओं के खिलाफ झूठे दर्ज मुकदमे वापस लिया जाए और ठग कंपनी एवं सोसाइटी के विरुद्ध बड्स एक्ट 2019 के तहत ठगी और धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज कर जिम्मेदारों को जेल भेजा जाय। धोखेबाज चिटफंड कंपनियों के लुभावने स्कीमों में लाखों रुपया जमा कर ठगी के शिकार हुए पीड़ितों ने अपने धन वापसी की मांग जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में किया है।