Apr 11, 2023
कोटद्वार में रोजगार मेले का आयोजन किया गया...विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने इस का आयोजन किया...इस दौरान कौशल विकास और सेवायोजन विभाग ने कैंप लगाया...रोजगार मेले में 70 से ज्यादा कंपनियां शामिल हुई, जो 7000 से अधिक रोजगार युवाओं को देगी.... विधानसभा अध्यक्ष ने रोजगार मेले में पहुंची कंपनियों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी कंपनी किसी भी कर्मचारी को छ : माह में ना निकाले और ऋतु खंडूरी भूषण ने कहां की हमारी पूरी टीम भी रोजगार मेले से रोजगार पाए युवाओं के संपर्क में रहेगी...
वही रोजगार मेले में आये युवाओं को नेशनल करियर सर्विस मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया रीजनल एंप्लॉयमेंट ऑफिस लैंसडाउन के द्वारा फॉर्म भरकर सब्मिट करना होगा.
कोटद्वार विधानसभा में कोटद्वार की विधायक एवं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी द्वारा अपनी विधानसभा में विशाल रोजगार मेले का आयोजन कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा कैंप लगाया गया.रोजगार मेले में 70 से ज्यादा कंपनियों ने प्रतिभाग किया गया.जो 7000 से अधिक रोजगार युवाओं को देगी. जिसमे हज़ारो की संख्या में युवा प्रतिभाग करने पहुच रहे है.
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा एक अपील रोजगार मेले में पहुंची कंपनियों से की गई की कोई भी कंपनी किसी भी कर्मचारी को छ : माह में ना निकाले और ऋतु खंडूरी भूषण ने कहाँ की हमारी पूरी टीम भी रोजगार मेले से रोजगार पाए युवाओं के संपर्क में रहेगी वही रोजगार मेले में आये युवाओं को नेशनल करियर सर्विस मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया रीजनल एंप्लॉयमेंट ऑफिस लैंसडाउन के द्वारा फॉर्म भरकर सब्मिट करना होगा.युवा जिस भी क्षेत्र में प्रतिभाग करना चाहता है उस क्षेत्र का नाम लिखकर उस कम्पनी में फॉर्म जमा करा कर कम्पनी द्वारा एक इंटरव्यू लिया जायेगा.जिसके बाद उनको एक सेल लेटर युवाओं को जॉब के लिए दे दिया जायेगा.
इस दौरान सिडकुल के चेयरमैन डॉक्टर हरेंद्र गर्ग द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार व विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पहला प्रयास किया गया है.वही कंपनियों को अपना रोजगार चलाने के लिए युवाओं की जरूरत होती है. उसी के तहत यह रोजगार मेले का आयोजन किया गया.वही सिडकुल के चेयरमैन हरेंद्र गर्ग द्वारा विधानसभा अध्यक्ष से एक आग्रह किया कि 8 से 10 महीने में इस प्रकार का रोजगार कैंप पूरे उत्तराखंड में लगाया जाए जिससे युवाओं को लगातार रोजगार मिलता रहे.