Loading...

लुटियंस दिल्ली में नहीं सुधार रही है शौचालयों की हालत, शिकायत के बाद भी नहीं सुधर रही व्यवस्था

image

Apr 4, 2023

नई दिल्ली। स्वच्छता सुधारने के तमाम दावों के बीच नगर निगम लुटियंस दिल्ली के सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक के कई सार्वजनिक शौचालय गंदगी से अटे पड़े हैं जबकि मध्य दिल्ली के कुछ शौचालय बंद पड़े हुए नजर आए। आलम यह है कि नागरिकों की लगातार शिकायतों के बाद भी व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है जबकि स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर स्थान पाने के स्थानीय निकाय लगातार दावे करते रहते हैं। बता दें कि दिल्ली नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण में खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) प्लस - प्लस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है। जब शौचालय ही साफ नहीं होंगे तो यह प्रमाण पत्र निगम को कैसे मिलेगा ?

इसको लेकर दैनिक जागरण ने लुटियंस दिल्ली के गोल मार्केट के समीप शौचालय की पड़ताल की, जो बंद मिला। वहीं, कनाट प्लेस और विक्रम नगर के साथ ही पंचकुइंया रोड शवदाह गृह के नजदीक भी शौचालय बंद पड़ा मिला। राजधानी नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रीतम धारीवाल कहते हैं कि गोल मार्केट और उसके आसपास करीब 50 सार्वजनिक शौचालय हैं। शिकायत करने के बाद जिनमें से कुछ की ही हालत ठीक हुई है, बाकि की हालत पहले की तरह खराब है। इन शौचालयों में अक्सर पानी की कमी रहती है।