Apr 4, 2023
GIRISH SINGH
देहरादून
29 किलो गांजे के साथ पकड़े गए तस्कर को 14 साल कैद
तस्कर के पास से 29 किलोग्राम गांजा हुआ था बरामद
दोषी तस्कर पर कोर्ट ने डेढ़ लाख रुपये का लगाया जुर्माना
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शिवचंद्र सैनी निवासी दरभंगा बिहार बताया। उसने बताया था कि यह गांजा वह बिहार से ही लेकर आया है। जिसे वह देहरादून में बेचने वाला था।
देहरादून
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बीते दिन से हो रही है बारिश और बर्फबारी
यमुनोत्री धाम सहित आसपास की चोटियों पर हुई बर्फबारी
मैदानी क्षेत्रों में सुबह से ही छाए हुए हैं बादल,बने हुए है बारिश के आसार
तापमान गिरने से बढ़ी ठंड
देहरादून
वाहनों के ग्रीन कार्ड बनने शुरू, इसके बिना नहीं मिलेगी एंट्री,
चारधाम यात्रा की पूरी अवधि के लिए यह ग्रीन कार्ड होगा मान्य
चारधाम यात्रा में सरकार ने वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड बनवाना अनिवार्य किया है।
greencard.uk.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने के बाद ग्रीन कार्ड किया जाएगा प्रदान