Loading...
अभी-अभी:

चोरी की हाफ सेंचुरी पूरी कर चुके चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

image

Apr 11, 2023

ग्रेटर नोएडा के सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है... आरोपियों से पांच एलईडी, तीन मोबाइल, दो लैपटॉप और सोने के जेवर समेत लोहे के रॉड बरामद की गई है... आरोपियों पर 5 दर्जन से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज हैं... फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है...  

एनसीआर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों पहले बंद पड़े मकानों के रेकी किया करते थे और उसके बाद उन मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे पकड़े गए आरोपियों पर 5 दर्जन से ज्यादा चोरी के मुकदमे दर्ज हैं पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस में पांच एलईडी तीन मोबाइल फोन दो लैपटॉप सोने की अंगूठी चार घड़ी सहित 20,400 के साथ ही लोहे की रॉड बरामद की है

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बंद पड़े मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी महंगी गाड़ियों का शौक पूरा करने की खातिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए विक्रम, मोनू और विशाल सगे भाई हैं जबकि जिसको यह चोरी का सामान विचार करते थे वह जीत सिंह बताया जा रहा है पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और पहले बंद पड़े मकानों की रेकी क्या करते थे इस दौरान वे बंद पड़े मकानों में देखते थे कि क्या सुबह के टाइम जो न्यूज़ पेपर उसे कोई उठा नहीं आता है या फिर सीसीटीवी कैमरा तो आसपास नहीं लगा हुआ पुलिस काल अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है कि वह अब तक कितनी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि अब तक पकड़े गए बदमाश 5 दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं

पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए बदमाशों मैं से तीन बदमाश सगे भाई हो अपने गेम को एक खुद ही ऑपरेट किया करते थे ताकि वारदात को अंजाम देने के बाद किसी से कोई किसी तरीके का समान बंटवारे को लेकर विवाद ना हो सके साथ ही पुलिस के अधिकारियों का यह भी कहना है कि पकड़े गए बदमाश गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपनी जगह को बदलता है यह कर करते थे ताकि पुलिस ने गिरफ्तार ना कर सके पुलिस ने पकड़ कर बदमाशों के पास से पांच एलईडी दो लैपटॉप टी मोबाइल फोन ताला तोड़ने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लोहे की रॉड सहित 20,400 भी बरामद किए हैं