Mar 16, 2023
हरिद्वार में रेलवे ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है.... कुछ निर्माण तो अवैध बताकर रेलवे ने ध्वस्त कर दिए है, लेकिन कुछ इलाकों में रेलवे को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा है.... टिबड़ी रेलवे अंडरपास के पास रेलवे के भूमि पर हुए कच्चे और पक्के निर्माणों को टीम ने ध्वस्त कर दिया...पक्के निर्माण जेसीबी से जमींदोज होते देख कब्जेदारियों ने इसका विरोध किया... जिसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया, लेकिन भारी सुरक्षा बल मौजूद होने के कारण किसी की एक नहीं चली...
हरिद्वार में रेलवे की भूमि पर हुए कब्जों के खिलाफ रेल प्रशासन ने अभियान छेड़ दिया है। टिबड़ी रेलवे अंडरपास के पास रेलवे के भूमि पर हुए कच्चे और पक्के निर्माणों को टीम ने ध्वस्त कर दिया। पक्के निर्माण जेसीबी से जमींदोज होते देख कब्जेदारियों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया।
भारी सुरक्षा बल मौजूद होने के कारण किसी की एक नहीं चल पाई।आपको बता दे कि टिबड़ी फाटक के पास की भूमि रेलवे की है जिस पर करीब 15 साल से लोगो ने अपनी जीविका यापन करने के लिए रोजगार खोले हुए थे उसी के पीछे की तरफ कुछ झुग्गी झोपड़ी भी बनी हुई थी । जिनको 12 मार्च को एक नोटिस भी दिया गया था ।
लेकिन सिर्फ 2 दिन बाद ही प्रशासन ने आज अतिक्रमण की गई पूरी भूमि पर कड़ी करवाई करते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया है । वहाँ पर रहने वाले लोगो का कहना है कि सरकार हो या प्रशासन उन्हें सिर्फ हम जैसे गरीब और मजदूर लोग ही दिखते है हरिद्वार में न जाने कितने होटल और मॉल है बड़ी बड़ी दुकाने है जो किसी को दिखाई नही देती ।