Mar 16, 2023
पिथौरागढ़ के बेरीनाग उडियारी गांव में पेयजल की बढ़ती परेशानी को लेकर लोगों ने चक्का जाम कर दिया... जिसके बाद पुलिस ने 30 पुरूष और 40 महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है... जिसके बाद महिलाओं ने गांव के पंचायत घर में बैठक की... वहीं कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने महिलाओं का समर्थन किया है...
पिथौरागढ़ के बेरीनाग उडियारी गांव में पेयजल की किल्लत को लेकर रविवार को पिथौरागढ़ हल्द्वानी सड़क उडियारी में चक्का जाम किया था। आंदोलन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।रविवार को उडियारी गांव के ग्रामीणों द्वारा नौलिग मंदिर के पास पेयजल की समस्या को लेकर सड़क को जाम किया गया था।
थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा सड़क जाम कर रहे 30 पुरुष और 40 महिलाओं के विरुद्ध नामजद धारा 147, 186, 283, 341, 7 सी एल आईपीसी के तहत सड़क जाम करने के लिए मुकदमा दर्ज किया है।
मुकदमा दर्ज हुए महिलाओं ने उडियारी गांव पंचायत घर में बैठक की इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमित पाठक के नेतृत्व में कांग्रेसियों उडियारी गांव की महिलाओं को समर्थन दिया। इस दौरान कांग्रेस पूर्व दर्जा मंत्री खजान चन्द्र गुड्डू ने डीएम को फोन में वार्ता कर एसडीएम, तहसीलदार सम्बंधित विभाग को मौक़ा मुआयना को भेजा गया।