Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश-भर में यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती

image

Mar 17, 2023

प्रदेश-भर में यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती की है.... वाहन चालकों को अपने निजी वाहनों पर पट्टिका लगाने के साथ ही नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर ट्रैफिक पुलिस की कठोर कार्रवाई की जाएगी.....राजधानी पुलिस ने पीपीपी मोड पर 10 नई क्रेनों को हरी झंडी दें कर सड़कों में उतार है, जो अब देहरादून की सड़कों पर अनावश्यक ट्रैफिक जाम की समस्या को सुलझाने में एक अहम भूमिका निभायेंगे...एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने कहा कि विगत लंबे समय से पुलिस के  पास क्रेनों की संख्या कम थी, लेकिन अब हमने इनकी संख्या में इजाफा कर दिया है...अब हमने नो पार्किंग का चार्जिंग शुल्क में भी संशोधन किया है... पहले ₹900 लिया जाता था, लेकिन अब इसमें वृद्धि करके ₹1050 किया गया है

राजधानी की सड़कों पर बीते लंबे समय से ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई थी ,जगह-जगह लोग गाड़ी पार कर जाते थे जिसके चलते पुलिस को ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी,लेकिन अब राजधानी पुलिस ने पीपीपी मोड पर 10 नई क्रेनों को हरी झंडी दे कर सड़कों में उतार दिया है जो अब देहरादून की सड़कों पर अनावश्यक ट्रैफिक जाम की समस्या को सुलझाने में एक अहम भूमिका निभायेंगे.
 
एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने कहा कि विगत लंबे समय से पुलिस के  पास क्रेनों की संख्या कम थी लेकिन अब हमने इनकी संख्या में इजाफा कर दिया है ताकि जो लोग अनावश्यक अपनी गाड़ियां नो पार्किंग में खड़ी कर जाते थे उन गाड़ियों को अब क्रेन के माध्यम से उठाए जाएगा ताकि सड़क मार्ग पर कोई अवरोध पैदा ना हो और अनावश्यक ट्रैफिक जाम की समस्या ना बने.

वही एसपी ट्रैफिक ने कहा कि अब हमने नो पार्किंग का चार्जिंग शुल्क में भी संशोधन किया है पहले ₹900 लिया जाता था लेकिन अब इसमें वृद्धि करके ₹1050 किया गया है.