Mar 17, 2023
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है... इस दौरान देश और विदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेगे... वहीं जिलाधिकारी ने शहर को स्वच्छ बनाने और जाम की स्थिति से निपटने के लिए मौका मुआयना किया... उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को जल्द से जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए ... उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अंडरग्राउंड विद्युत का कार्य पूरा हो चुका है... उन्होंने कहा कि जाम की स्थिति से निपटने के लिए चार पार्किंग की व्यवस्था की गई है...
चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यात्रा पर आयेगे हरिद्वार चार धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है इस कारण हाईवे और शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है शासन प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए व्यवस्था की जाती है आज जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे द्वारा हरिद्वार को स्वच्छ बनाने और जाम की स्थिति से निपटने के लिए निरीक्षण किया गया जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने अधिकारियों को जल्द से जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है की चंद्राचार्य चौक से लेकर भगत सिंह चौक तक सड़क के बीच में बने डिवाइडर की स्थिति खराब है क्षेत्र में अंडरग्राउंड विद्युत का कार्य पूरा हो चुका है मगर नगर निगम के कई पोल पर लाइट लगाई गई है इस को हटाकर नए लाइट के पोल लगाए जायेंगे इसको लेकर मेरे द्वारा नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया है जिलाधिकारी का कहना है कि जाम की स्थिति से निपटने के लिए चार पार्किंग की व्यवस्था की गई है तहसील की एक पार्किंग है ललतारहा पुल पर एक पार्किंग बन रही है इसके साथ ही रुड़की में भी एक बार की बनाई जा रही है रानीपुर मोड़ के पास पार्किंग बनाने के लिए नगर आयुक्त द्वारा तैयारी की जा रही है हर की पौड़ी के नजदीक रोड़ी बेलवाला में हजार वाहनों की पार्किंग भी तैयार हो रही है हमारा प्रयास है शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो