Feb 17, 2023
नई दिल्ली। महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे संभल जिले के कांवड़ियों के जत्थे को अमरोहा में नौगावां सादात क्षेत्र में गुरुवार को अमरोहा - बिजनौर मार्ग पर पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दो कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक शिवभक्त की कांवड़ खंडित हो गई। हादसे के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने करीब दो घंटे सड़क से लेकर थाने के गेट तक हंगामा किया। पुलिस अफसरों ने शिवभक्तों को समझाकर बमुश्किल बिगड़ते हालात पर काबू पाया। क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं, घायल कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र के बंजरपुरी गांव निवासी दर्जन भर से अधिक लोग महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर हरिद्वार से कांवड़ भरने गए थे। कांवड़ियों का यह जत्था गुरुवार दोपहर करीब दो बजे गंगाजल लेकर नौगावां सादात क्षेत्र से गुजर रहा था। इस दौरान रिंकू पुत्र
अक्कू और सतीश पुत्र प्रकाश कस्बे के बुधबाजार चौराहे के पास लगे शिविर के बाहर खड़े होकर पीछे आ रहे कुछ साथियों का इंतजार करने लगे।
यहां से गुजर रहे अन्य कांवड़िये भी इस भीड़ में शामिल हो गए। गुस्साये कांवड़ियों ने टक्कर मारने वाली कार में तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी राजीव कुमार सिंह और सीओ सिटी विजय कुमार राणा भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अफसरों ने हंगामा कर रहे शिवभक्तों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर बमुश्किल उनका गुस्सा शांत किया।
थाने के गेट पर भी जताया आक्रोशः पुलिस अफसरों के समझाने के बाद कांवड़िये थाने के गेट पर आ पहुंचे। यहां भी उन्होंने करीब आधे घंटे तक हंगामा किया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आनन-फानन में घायल दोनों कांवड़ियों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
मौके पर बुलाई पांच थानों का फोर्स: बिगड़ते हालात देखकर पुलिस अफसरों ने मामले में कोई लापरवाही नहीं बरती। बिना देर किए मैसेज फ्लैश करते हुए मंडी धनौरा, बछरायूं, अमरोहा शहर कोतवाली तथा अमरोहा देहात थाना पुलिस को मौके पर बुला लिया । हालांकि, इससे पहले पुलिस अफसर आक्रोशित कांवड़ियों को समझाने में कामयाब रहे।








