Dec 21, 2022
पूरी योजना की निगरानी खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे
काशी विश्वनाथ मंदिर और उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर हरिद्वार में हर की पौड़ी में भी कॉरिडोर बनाया जाएगा। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पास होने के बाद अधिकारियों ने इसके लिए कवायद भी शुरू कर दी है। पूरी योजना की निगरानी खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।
हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में 17 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। सबसे महत्वपूर्ण विषय था हरिद्वार हर की पौड़ी कॉरिडोर का निर्माण। हरिद्वार आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए पूरे कॉरिडोर की योजना बनाने के लिए हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण को हरी झंडी दे दी गई है। हरिद्वार कॉरिडोर भी आकर्षण का केंद्र रहेगा।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय शंकर पांडे ने कहा कि परियोजना के लिए जल्द ही एक सलाहकार फर्म नियुक्त की जाएगी। इस क्षेत्र में पहले से ही अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया चल रही है। हर की पौड़ी कॉरिडोर को विकसित करने की योजना से न केवल संत समाज बल्कि हरिद्वार के स्थानीय लोग भी उत्साहित हैं। लोग कहते हैं कि हर की पौड़ी विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। इसका दायरा बढ़ाने और इसका सौंदर्यीकरण करने से और भी श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे और हर की पौड़ी का महत्व बढ़ेगा। साथ ही नए रोजगार का भी सृजन होगा।
इससे पहले हाल ही में नगर परिषद के माध्यम से 'ऑन माई घाट' योजना का शुभारंभ किया गया था। जिसमें धार्मिक संस्थाओं, समाजसेवियों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अन्य गैर-लाभकारी संस्थाओं को हरिद्वार के गंगा घाट को गोद लेने का संदेश दिया गया। सभी स्वयंसेवी संस्थाएं हरिद्वार घाट को गोद ले सकती हैं। इसके लिए वे निगम कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। ऐसा करने से गोद लिए गए घाटों का रख-रखाव और घाटों की सफाई नियमित रूप से की जाएगी। दरअसल नगर निगम ने हरिद्वार के गंगा घाटों को बेहतर और खूबसूरत बनाने के लिए 'ऑन माय घाट' योजना शुरू की है।