Loading...
अभी-अभी:

अर्जुन तेंदुलकर ने लिया पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट, श्रीलंकाई टीम हुई 244 पर ढेर

image

Jul 18, 2018

महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अंडर-19 के लिए पदार्पण करते हुए श्रीलंका अंडर-19 टीम के खिलाफ पहले युवा टेस्ट के पहले दिन मंगलवार को एक विकेट हासिल किया जबकि हर्ष त्यागी और आयुष बदौनी ने 4-4 विकेट झटके इंडिया ने श्रीलंकाई टीम को 244 रन पर समेटने के बाद पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट खोकर 92 रन बना लिए हैं।

अनुज रावत ने 59 गेंदों पर 63 रन बनाये

कप्तान अनुज रावत ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 59 गेंदों पर 63 रन में 8 चौके और दो छक्के उड़ाए लेकिन वे दिन के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए जिसके बाद दिन का खेल समाप्त हो गया अधर्व ताइदे 42 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

बायें हाथ के तेज गेंदबाज है अर्जुन

भारत अभी श्रीलंका के स्कोर से 152 रन पीछे है भारत और श्रीलंका अंडर-19 टीमों के बीच इस मुकाबले में सभी नकारें सचिन के बेटे अर्जुन पर टिकी हुई थीं कि वह इस मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं बायें हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज अर्जुन ने अपने करियर की शुरूआत में पहला विकेट हासिल किया लेकिन इसके बाद उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली।

अर्जुन ने पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट किया हासिल

18 वर्ष के अर्जुन ने कामिल मिशारा को पगबाधा आउट कर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया उन्होंने 11 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया बाएं हाथ के स्पिनर दिल्ली के हर्ष त्यागी ने प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए 26 ओवर में 92 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए उन्होंने श्रीलंकाई टीम के शीर्ष क्रम के 4 बल्लेबाजों में से चार को पवेलियन भेजा।

आयुष बदौनी ने 9.3 ओवर में मात्र 24 रन बनाये

आयुष बदौनी ने 9.3 ओवर में मात्र 24 रन देकर 4 विकेट लिए और श्रीलंकाई पारी को 70.3 ओवर में 244 रन पर समेट दिया मोहित जांगड़ा को एक विकेट हासिल हुआ श्रीलंकाई टीम की ओर से पासिंदू सूरियाबंदारा ने सर्वाधिक 69 रन बनाए कप्तान निपुन धनंजय, निशांत मदुष्का और एसटी मेंडिस ने 39-39 रन बनाए।