Aug 25, 2016
ग्रेटर नोएडा के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्थित इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहे दलीप ट्रॉफी मुकाबले में राजस्थान के तूफानी गेंदबाज नाथू सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया है। इंडिया रेड से खेलते सिंह ने इंडिया ग्रीन खिलाफ 12.4 ओवर में 53 रन देकर छह विकेट लिए हैं. वहीं मैच के दूसरे दिन तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद और बंगाल के प्रतिभाशाली क्रिकेटर सुदीप चटर्जी के शतकों के सहारे इंडिया रेड ने बुधवार को दलीप ट्रॉफी के दूसरे दिन इंडिया ग्रीन पर 354 रनों की अच्छी बढ़त बना ली.
पहले दिन का खेल गेंदबाजों के नाम रहा था. मंगलवार को गेंदबाजों ने कुल 17 विकेट चटकाये थे लेकिन आज अभिनव (212 गेंदों में नाबाद 162 रन) और सुदीप (182 गेंदों में 114 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 240 रन की शानदार साझेदारी कर बल्लेबाजी का कौशल दिखाया. इंडिया रेड ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 344 रन बना लिए थे. इससे पहले उसने इंडिया ग्रीन को उसकी पहली पारी में 151 रन पर ऑल आउट कर दिया था.
हालांकि धीमी पड़ गयी पिच पर दूसरे दिन का खेल अभिनव और सुदीप की दमदार बल्लेबाजी के नाम रहा और बहुचर्चित गुलाबी गेंद ने कृत्रिम प्रकाश तले भी कोई अंतर पैदा नहीं किया. पिच की गति बहुत कम थी जिससे बल्लेबाजों को मदद मिली. जहां पहली पारी में 77 रन बनाने वाले अभिनव काफी सहज दिख रहे थे वहीं सुदीप शुरूआत में चौकन्ने दिख रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने कई पुल शॉट लगाए. लेकिन जैसे हीं स्पिनरों जलज सक्सेना (69 रन देकर एक विकेट) और प्रज्ञान ओझा (45 रन देकर शून्य विकेट) को लाया गया, बायें हाथ के दोनों बल्लेबाजों ने अपने पैरों का अच्छा इस्तेमाल कर सहजता से गेंदें खेली.