Loading...
अभी-अभी:

Google ने अनुष्का को बताया राशिद की पत्नी

image

Oct 12, 2020

अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान अपनी घूमती गेंदों के लिए मशहूर हैं। IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेल रहे राशिद खान ने IPL में शानदार खेल दिखाया है। इस सीजन के कुल 7 मुकाबलों में उन्होंने अब तक 10 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, सर्च इंजन Google की एक गलती के कारण भी राशीद सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दरअसल, जब आप Google में अफगानी प्लेयर राशिद खान की पत्नी को सर्च करते हैं, तो सामने अनुष्का शर्मा का नाम आता है। 

https://twitter.com/zoo_bear/status/1315524570149920770

बता दें कि अनुष्का शर्मा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी हैं. विराट कोहली IPL की टीम RCB के भी कैप्टन हैं। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि Google अनुष्का शर्मा को राशिद खान की पत्नी क्यों बता रहा है? दरअसल, गूगल सर्च में ‘Rashid Khan wife’ सर्च करने पर जो पहला नाम सामने आता है, वह अनुष्का शर्मा का है। पेज पर उनके नाम के बाद राशीद का एक छोटा बायो भी दिया गया है। बता दें कि राशिद से उनके प्रशंसकों ने जब 2018 में इंस्टाग्राम चैट दौरान अपनी फेवरेट बॉलीवुड अभिनेत्रियों का नाम पूछा था तो उन्होंने अनुष्का शर्मा और प्रीति जिंटा का नाम लिया था।