Loading...
अभी-अभी:

जानिए, आईसीसी वनडे रैंकिंग में कौन रहा शिखर पर

image

Jan 30, 2018

भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज़ जितवाने के साथ ही सीरीज़ में विराट ने 152.50 के औसत से सर्वाधिक 610 रन भी बनाये जिसमें दो दोहरे शतक भी शामिल थे। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ भारत ने 1-0 से जीती। इसके बाद जारी टेस्ट रैंकिंग में विराट सीधे तीन स्थान उठकर दूसरे पायदान पर पहुंच गये हैं। हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली ताजा आईसीसी वनडे खिलाड़ी रैंकिंग में 876 अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (872) दूसरे स्थान पर हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (823), रोहित शर्मा (816) और पाकिस्तान के बाबर आजम (813) का नंबर आता है। महेंद्र सिंह धोनी एक पायदान नीचे 13वें स्थान पर खिसक गए हैं। उनसे एक पायदान नीचे शिखर धवन हैं। विराट ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ में दो दोहरे शतक बनाये और तीनों मैचों में शतक की कामयाबी हासिल की। सीरीज़ शुरू होने से पूर्व वह 877 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर थे लेकिन अब वह 893 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं और उन्हें 16 रेटिंग अंकों का फायदा हुआ है। उन्होंने दूसरे पायदान तक पहुंचने के लिये केन विलियम्स, जो रूट और चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ा है। आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ टेस्ट बल्लेबाजों में अपने नंबर वन स्थान पर बरकरार हैं। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह (728 अंक) शीर्ष पर काबिज इमरान ताहिर (743) और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (729) के बाद तीसरे स्थान पर हैं। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल 643 अंकों के साथ दसवें स्थान पर हैं। आईसीसी वनडे ऑलराउंडरों की सूची में कोई भी भारतीय शीर्ष दस में शामिल नहीं है। इसमें बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष पर हैं। उनके बाद पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी का नंबर आता है।