Loading...
अभी-अभी:

IND vs SA: दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं धोनी का रिकॉर्ड!

image

Jan 2, 2024

साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है

टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है

IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कल केपटाउन में खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच में भारत को एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम जीत हासिल कर सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगी. वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.

ऐसा करने वाले रोहित तीसरे भारतीय बन जायेंगे

अगर रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह साउथ अफ्रीका में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे. अब तक सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाए हैं. कल रोहित के पास सचिन और कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा.

इन 2 खिलाड़ियों ने कप्तान के तौर पर दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाए हैं

सचिन तेंदुलकर ने बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीका में 169 रन की पारी खेली थी. जबकि विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर 155 रन की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित शर्मा ने पहली पारी में 5 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में वह शून्य पर आउट हो गए।

रोहित के पास धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है

रोहित शर्मा के पास पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका होगा. रोहित कल दूसरे टेस्ट मैच में 2 छक्के लगाकर धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हो जाएंगे. टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है। सहवाग ने टेस्ट में कुल 90 छक्के लगाए हैं। दूसरे नंबर पर धोनी का नाम है. उन्होंने 78 छक्के लगाए हैं. जबकि रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 77 छक्के लगाए हैं.