Loading...
अभी-अभी:

IND vs SA: टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए शुभमन गिल! उसके ख़राब रूप या स्थिति को जानें

image

Dec 27, 2023

टेस्ट फॉर्मेट में शुबमन गिल का प्रदर्शन एक बार फिर फ्लॉप रहा

सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में गिल ने केवल 2 रन बनाए

शुबमन गिल बनाम साउथ अफ्रीका: साल 2023 भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल का प्रदर्शन अब तक काफी अच्छा रहा है। लेकिन इस साल वह टेस्ट में चमक नहीं दिखा सके. शुबमन गिल ज्यादातर सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते नजर आते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से वह टेस्ट में तीसरे नंबर पर खेल रहे हैं. साथ ही पिछले कुछ समय से उनके टेस्ट मैच प्रदर्शन में भी काफी गिरावट देखी गई है।

गिल ने 12 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाए

टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का बल्ला लगातार फ्लॉप साबित हो रहा है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में 26 सितंबर से शुरू हुए टेस्ट मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. जिसमें शुभमान गिल ने टेस्ट क्रिकेट में निराश किया. जिसमें उन्होंने 12 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाए.

टेस्ट में क्यों फेल हुए शुबमन गिल?

शुबमन गिल अपनी पिछली 6 टेस्ट पारियों में 30 रन तक भी नहीं पहुंच पाए हैं. इसमें से 4 पारियां उन्होंने तीसरे नंबर पर खेली हैं. गिल ने पिछली 4 पारियों में 06, 10, 29* और 2 रन बनाए हैं। टीम इंडिया ने जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा किया. तब से वह टेस्ट में ओपनर के तौर पर नहीं बल्कि तीसरे नंबर पर खेल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने साल 2021 में एक टेस्ट मैच के दौरान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी, जब उन्होंने 47 रनों की पारी खेली थी.

प्रारूप या स्थिति के लिए क्या जिम्मेदार है?

शुबमन गिल ने बतौर ओपनर 16 मैच खेले हैं. इन मैचों में शुभम ने 874 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक भी शामिल हैं. फिलहाल उन्होंने टीम इंडिया के लिए 4 मैचों की 5 पारियों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है. जिसमें वह सिर्फ 94 रन ही बना सके. हैरानी की बात ये है कि गिल ने इस दौरान एक भी अर्धशतक नहीं लगाया. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि बैटिंग पोजीशन में बदलाव के बाद इसका असर उनके खेल पर देखने को मिला.

साल 2023 में शुबमन गिल का प्रदर्शन

भारत के लिए गिल ने इस साल 29 वनडे मैच खेले. उन्होंने इन मैचों में 1584 रन बनाए हैं. जिसमें 9 अर्धशतक और 5 शतक शामिल हैं. साथ ही 13 टी20 मैचों में उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 312 रन बनाए हैं. लेकिन 6 टेस्ट मैचों में वह सिर्फ 232 रन ही बना सके. जिसमें सिर्फ 1 शतक शामिल है.