Jun 11, 2021
खेल जगत। टोक्यो पैरालिंपिक में ताइक्वांडो स्पर्द्धा में भारत की ताइक्वांडो खिलाड़ी अरुणा तंवर ने इतिहास रच दिया है। टोक्यो ओलंपिक्स और पैरालिंपिक्स में वे पहली खिलाड़ी होंगी जो ताइक्वांडो में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। अरुणा को वाइल्ड कार्ड के जरिये एंट्री दी गई है। अरुणा हरियाणा के भिवानी जिले की रहने वाली हैं। अरुणा दिव्यांग हैं। उनके हाथ और हाथों की अंगुलियां बहुत छोटी हैं। हालांकि अरुणा ने खुद को कभी दिव्यांग नहीं माना। वे हौसले और उमंग के साथ जिंदगी को अपने तरीके से जीने में विश्वास रखती हैं।
वाइल्ड कार्ड के जरिये मिली एंट्री
भारतीय ताइक्वांडो फेडरेशन के अध्यक्ष नामदेव शिरगांवकर ने कहा कि अरुणा को उनके शानदार प्रदर्शन के कारण वाइल्ड कार्ड के जरिये प्रवेश मिला है। वह पैरालम्पिक के लिये क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली ताइक्वांडो खिलाड़ी होगी।
पैरा-ताइक्वांडो में मिली अरूणा को मिली सफलता
वहीं अरुणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं बचपन से ही मार्शल आर्ट की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। पहले मैं सामान्य वर्ग में खेलती थी लेकिन मुझे वहां ज्यादा सफलता नहीं मिल रही थी। मुझे पैरा-ताइक्वांडो के बारे में पता चला और मैंने उसमें भाग लेना शुरू कर दिया और सफलता मिलती चली गई।