Jan 11, 2024
यह घटना ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में प्रैक्टिस के दौरान हुई
रोहित शर्मा को गालियां दे रहे थे भारतीय फैंस: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण कुमार ने एक इंटरव्यू में उस घटना को याद किया जब भारतीय फैंस रोहित शर्मा को गालियां दे रहे थे। यह घटना साल 2012 की है, जब भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी। इस बीच रोहित को फैंस की खरी-खोटी भी सुननी पड़ी. इस घटना को याद करते हुए प्रवीण कुमार ने कहा, 'मेरा कभी किसी से झगड़ा नहीं हुआ। उस वक्त हम तीन लोग वहां मौजूद थे, मैं, रोहित शर्मा और मनोज तिवारी।'
भारतीय टीम के ऑलराउंडर ने आगे कहा, 'हम नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे. ये ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड था. वहां टीम इंडिया के प्रशंसक भी थे, जो रोहित शर्मा को गालियां दे रहे थे. गाली सुनकर रोहित शर्मा गुस्सा हो गए और फैंस से उनकी झड़प हो गई. साथ ही मैं भी इसमें शामिल हो गया.'
प्रवीण कुमार ने कई मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने विराट कोहली और गौतम गंभीर विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'अगर बड़ा भाई छोटे भाई को डांटता है तो कोई दिक्कत नहीं है. वह बड़ा है और उसे डांट-डपट कर हिला देता है। विराट कोहली एक महान इंसान हैं. विराट जानते हैं कि रन कैसे बनाने हैं. यही कारण है कि आज यह इतनी ऊंचाई पर पहुंच गया है। कोहली अपने शरीर पर कड़ी मेहनत करने के अलावा अच्छी डाइट लेना भी जानते हैं।' वहीं प्रवीण कुमार ने गौतम गंभीर के बारे में कहा, 'वह मेरे बड़े भाई हैं।'