Dec 5, 2020
बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड है। मिल्टन खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जीत के द्वार पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड के पहली पारी के सात विकेट पर 519 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में भी 196 रन पर छह विकेट गंवा दिए हैं। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 138 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज के दूसरी पारी में छह विकेट केवल 86 रन झटकने के बाद लग रहा था कि न्यूजीलैंड टीम ये मैच तीसरे ही दिन जीत लेगी, लेकिन जर्मेन ब्लैकवुड और अलजारी जोसेफ ने सातवें विकेट के लिए नाबाद शतकीय साझेदारी कर कीवी टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। न्यूजीलैंड ने अभी भी वेस्टइंडीज पर 185 रन की बढ़त बना रखी है।
ब्लैकवुड 80 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इस पारी में वह अभी तक नौ चौके और दो छक्के लगा चुके हैं। जबकि जोसेफ ने नाबाद 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों सातवें विकेट के लिए 107 रन की नाबाद साझेदारी कर चुके हैं।