Loading...
अभी-अभी:

IPL के बारे ये नहीं जाना, तो फिर क्या जाना ?

image

Sep 9, 2020

स्पोर्ट्स डेस्क। IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई की सरजमीं पर होने जा रही है। साल 2008 से लेकर अब तक के इतिहास में यह तीसरा मौका है, जब IPL भारत से बाहर हो रहा है। हालांकि, आईपीएल कहीं भी हो, लेकिन इसका रोमांच कभी कम नहीं होता। दरअसल, दुनिया की सबसे अमीर और मशहूर टी-20 फ्रैंचाइजी लीग आईपीएल को दुनिया भर में पसंद किया जाता है। हर साल आयोजित होने वाली इस लीग का इंतजार भारत के साथ दुनिया भर के खिलाड़ी करते हैं। इतना ही नहीं, साल 2008 में शुरू हुई इस टी-20 लीग में खिलाड़ियों के आसानी से खेलने के लिए आईसीसी (ICC) समेत ज्यादातर क्रिकेट बोर्ड अपने क्रिकेट कैलेंडर में अलग से समय निकालते हैं। भारत के बाद कई देशों ने उसी की तर्ज पर क्रिकेट लीग की शुरुआत की, लेकिन जो पैसा और फेम आईपीएल को मिला, वो दुनिया की किसी और क्रिकेट लीग को नहीं मिल सका। 
जानिए किस देश में खेली जाती है कौन सी टी-20 लीग
•    भारत            -    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)
•    ऑस्ट्रेलिया        -    बिग बैश (Big Bash)
•    पाकिस्तान        -    पाकिस्तान सुपर लीग (PSL)
•    वेस्टइंडीज        -    कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL)
•    बांग्लादेश        -    बांग्लादेश प्रीमियर लीग    (BPL)
•    दक्षिण अफ्रीका    -    मन्जी लीग
•    इंग्लैंड काउंटी बेस्ड टी-20 क्रिकेट का आयोजन होता है (फ्रेंचाइजी बेस्ड)

IPL से ज्यादा पैसा कहीं भी नहीं


इसमें कोई संदेह ही नहीं है कि आईपीएल (IPL) जितना पैसा कमाता है और जिस खिलाड़ी को शामिल करता है, उसके पैसे के मामले में सबसे अमीर लीग है। आईपीएल में कम से कम 25 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो हर साल एक मिलियन अमेरीकी डॉलर (करीब 7.5 करोड़) से अधिक कमाते हैं और 67 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो आधा मिलियन डॉलर (करीब 3.75 करोड़) से अधिक कमाते हैं। बांग्लादेश के बीबीएल सीजन में प्रत्येक टीम के लिए वेतन 1.77 मिलियन (करीब 13 करोड़) था, जिसे सभी खिलाड़ियों में विभाजित किया गया था। इधर पाकिस्तान के PSL सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले क्रिकेटर्स USD 550K (करीब 4 करोड़) कमाते हैं। PSL की हर टीम में इतना पैसा कमाले वाले भी तीन से ज्यादा खिलाड़ी नहीं है। इस तरह आईपीएल की सबसे बड़ी ताकत पैसा है।

प्राइज मनी के मामले में IPL है सबसे आगे

-  नेटवेस्ट टी-20 लीग
2014 में इंग्लैंड में नेटवेस्ट टी-20 लीग शुरू हुई थी। इस लीग में विजेता टीम को 1.7 करोड़ रुपए दिए जाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस जाने माने टूर्नामेंट की प्राइज मनी आईपीएल के सामने कहीं भी नहीं लगती।

-  बांग्लादेश प्रीमियर लीग
बांग्लादेश प्रीमियर लीग की शुरूआत साल 2012 में हुई थी, इस आईपीएल के बाद ही शुरु किया गया था। बांग्लादेश लीग में देश विदेश समते कई खिलाड़ी खेलने आते हैं इसमें 4.5 करोड़ तक प्राइज मनी मिलती है।

-   बिग बैश लीग
बिग बैश लीग वैसे तो ऑस्ट्रेलिया का है और मूल रुप से इसमें विदेश खिलाड़ी ही हिस्सा लेते हैं। इसे भी आईपीएल के बाद ही शुरु किया गया था साल 2011, कई सारे सितारे जो रिटयर हो गए हैंवो बी बिग बैस लीग में खेलेत हैं इसमें करीब 5.7 करोड़ प्राइज मनी मिलती है।

-   कैरेबियन प्रीमियर लीग
कैरेबियन प्रीमियर लीग मूल रूप से वेस्टइंडिज में खेल जाता है और वहां के कई खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेते हैं। इतना ही नहीं, वेस्टइंडिज के कई खिलाड़ी जो टीम में नहीं चुने जाते, वो इस लीग का हिस्सा होते हैं। इस लीग की शुरुआत साल 2013 में हुई औऱ इसकी मनी 5.5 करोड़ तक है।

- पाकिस्तान सुपर लीग
साल 2016 में शुरू हुआ ये लीग पाकिस्तान में हिट साबित हुआ है। इसमें भी विदेशी खिलाडी हिस्सा लेते हैं। इसके मैच पाक और दुबई में आयोजित किए जाते हैं। पीएसएल की प्राइज मनी करीब 6.6 करोड़ तक है।

-  इंडियन प्रीमियर लीग
इस लीग में न केवल भारतीय, बल्कि विदेशी क्रिकेटरों के बल्लेबाजी का भी अंदाज बदल दिया है। इसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी नहीं खेलते हैं, बाकी सारे देशों के खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेते हैं। आपीएल का साल 2008 से हर साल आयोजन हो रहा है। हमेशा ये अप्रैल मई में होता है, लेकिन अबकी बार कोरोना महामारी की वजह से ये भारत से बाहर आईपीएल में 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। आईपीएल की प्राइज मनी 26 करोड़ तक है।