Oct 10, 2023
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद भी टीम इंडिया की मुश्किलें कम नहीं हुई है। भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गील इस समय डेंगू के बुखार से पीड़ित हैं। बताया जा रहा है गिरते प्लेटलेट्स के कारण गिल को अब अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। इसी वजह से अब वे अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले मैच नहीं खेल पाएंगे। वहीं पूरी टीम अपने दूसरे मैच के लिए दिल्ली पहुंच गई है। वहीं गिल को चेन्नई के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बता दें कि गिल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नज़र आएंगे। पाकिस्तान के साथ हुए एशिया कप के मैच में गिल ने शानदार सेंचुरी लगाई थी।शुभमन गिल की डेंगू रिपोर्ट पिछले हफ्ते पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद गिल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले गए मुकाबले से बाहर हो गए। गिल इस साल वनडे में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।