Apr 6, 2023
इंडियन प्रीमियर लीग के जारी सीजन में एक बार फिर कोरोना का साया मंडराने लगा है। इसका कारण देशभर में कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी है। दिल्ली में कोरोना वायरस के 24 घंटे में 509 केस सामने आए हैं, लेकिन इसका पॉजिटिविटी रेट टेंशन बढ़ा रहा है। इस दर में एक दिन में 10.9 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
हालातों को देखते हुये क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल की सभी फेंचाइजी, स्टाफ और खिलाड़ियों को सतर्क और सावधान रहने की हिदायत दी है। एक सूत्र ने कहा, आईपीएल में कोरोना को रोकने के लिए सभी से ज्यादा सतर्क और सावधानी बरतने के लिए कहा गया है लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। बताते हैं कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और उनका स्वास्थ्य के चलते सरकार की तरफ से जो भी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे, उनका पालन कराना तय किया गया है। बताया जाता है कि आईपीएल के कमेंटेटर आकाश चौपडा कोरोना पाजिटिव हो गये हैं।