Loading...
अभी-अभी:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पहले दिन 269/6 पर रोका

image

Jun 16, 2021

खेल जगत । भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच आज बुधवार से इंग्लैंड के ब्रिस्टल में शुरू हुए एकमात्र टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। इंग्लैंड की टीम ने आज का दिन खत्म होने तक 92 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 269 रन बना लिये हैं। इंग्लैंड की महिला बल्लेबाज सोफिया डुंकले 12  और कैथरीन ब्रंट 7 रन पर नाबाद हैं। भारतीय टीम की ओर से स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। दीप्ती शर्मा को 2 विकेट और पूजा वस्त्राकर को एक विकेट मिला है। 

महज पांच रनों से अपना शतक चूक गईं कप्तान हीथर नाइट

क्रिकइन्फो वेबसाइट के अनुसार, इंग्लैंड की ओर से टैमी बीमाउंट ने 66 रनों की पारी खेली वहीं कप्तान हीथर नाइट महज पांच रनों से अपना शतक चूक गईं। नाइट को 95 रनों के योग पर शर्मा ने पगबाधा आउट कर दिया। नताली स्कीवर ने 42 रनों की पारी खेली। लॉरेन हिल ने 35 और एमी जॉन्स एक रन पर पवेलियन लौट गईं। 

ओपनर लॉरेन हिल ने दो छक्के भी लगाए

जॉर्जिया एल्विस 5 रनों का योगदान दे सकीं। इंग्लैंड की पारी में ओपनर लॉरेन हिल ने दो छक्के भी लगाए। वहीं पारी में कुल 26 चौके लगे।