Aug 8, 2024
पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल मैच से पहले 100 ग्राम ज्यादा वज़न होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिए जाने से विनेश फोगाट के साथ पूरे भारत का मेडल जीतने का सपना टूट गया है. इससे विनेश इस हद तक टूट गईं कि उन्होंने कुश्ती छोड़ने का ही ऐलान कर दिया.
सोशल मीडिया पर किया इमोशनल पोस्ट
विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट करते हुए कहा कि मां कुश्ती जीत गई और मैं हार गई, मुझे माफ करना, आपका सपना और मेरी हिम्मत सब टूट गए. अब मुझमें और ताकत नहीं बची. अलविदा कुश्ती 2001-2024. विनेश माफी मांगते हुए कहती हैं कि मैं हमेशा आप सभी की आभारी रहूंगी.
भारत की बेटी भी है और भारत का गौरव भी - बजरंग पुनिया
विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी प्रतिद्वंद्वी को 5-0 के अंतर से हराया और ओलंपिक फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं थी. विनेश के संन्यास की घोषणा के बाद अब पहलवान बजरंग पुनिया की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा विनेश तुम हारी नहीं हो. आप हमारे लिए सदैव विजेता रहोगी. आप भारत की बेटी भी हैं और भारत का गौरव भी.