Loading...
अभी-अभी:

अनुष्का की इस फोटो को लेने के लिए घुटनों के बल बैठ गए कप्तान विराट कोहली!

image

Jun 7, 2021

खेल जगत। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। कप्तान विराट कोहली के साथ पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी वहां मौजूद हैं। अनुष्का ने हाल ही में स्टेडियम से अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी जो काफी वायरल हुई हो गई है। बताया जाता है कि अनुष्का की इस फोटो को क्लिक करने के लिए विराट घुटने के बल बैठ गए थे।

महिला क्रिकेटर हरलीन देओल ने किया खुलासा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय महिला क्रिकेटर हरलीन देओल ने इस बात का खुलासा किया है। दरअसल, अनुष्का शर्मा की फोटो पर हरलीन ने कमेंट किया है। उन्होंने लिखा कि मैंने देखा था कि कैसे फोटोग्राफर ने अपने घुटने पर बैठकर फोटो ली। फुल डेडिकेशन के साथ। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच
गौरतलब है कि भारतीय पुरुष टीम जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने पहुंची है वहीं महिला टीम भी इंग्लैंड की टीम के साथ सीरीज खेलेगी।